ENG vs NZ, 2nd T20I: हैरी ब्रुक और फ़िलिप साल्ट की तूफानी पारी, हवा ने उड़ी न्यूज़ीलैंड

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में दूसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड को 65 रन के भारी अंतर से हरा दिया। इंग्लैंड के इस जीत के साथ टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

image source :- Hindustan time

फ्लिप साल्ट और हैरी ब्रुक की तूफानी पारी

फ्लिप साल्ट और हैरी ब्रुक के तूफानी पारी के बाद जब आदिल राशिद ने न्यूज़ीलैंड के उपर गेंदबाज़ी से कहर बरसाया तो न्यूज़ीलैंड के परखच्चे उड़ गए। इंग्लैंड ने इस मैच को 65 रन के भारी अंतर से जीत लिया. इसके साथ तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त भी बना लिया है। इस मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जितने के बाद इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद जब इंग्लैंड के खिलाड़ी बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। अब न्यूज़ीलैंड को जितने के लिए 237 रनों की आवश्यकता थी।

ये भी पढ़ें…

न्यूज़ीलैंड की शुरुआत ख़राब रही

आपको बता दे की जब दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उनकी शुरुआत बहुत ही ख़राब रही थी। न्यूज़ीलैंड 237 रनों का पीछा करने उतरी थी लेकिन टीम ने 20 रन के भीतर 2 विकेट गवां दिए थे। इस तरह न्यूज़ीलैंड कुल 18 ओवर में 171 रन बनकर सिमट गई। हालांकि एक साइड से टिम सिफर्ट के कुछ वक्त के लिए पारी को संभालने का काम किया था, लेकिन उनको किसी का साथ अच्छे से नहीं मिला। टिम सिफर्ट ने कुल 29 गेंद का सामना किया जिसने वो 39 रन बना कर आउट हो गए। इसके अलावा कैप्टन मिचेल संटनर ने पारी को संभालने की कोसिस की, लेकिन वो भी 36 रन बना कर पवेलियन चलते बने। वहीं मार्क चापमैन भी कुछ खास नहीं खेल पाए और ये भी 28 रन बना कर आउट हो गए। इनके बाद कोई भी बल्लेबाज विकेट पर समय नहीं बिता पाया। जिसके कारण न्यूज़ीलैंड 18 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

फ्लिप साल्ट और हैरी ब्रुक ने तबाही मचाई

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की तरफ़ से फ्लिप साल्ट और हैरी ब्रुक ने कमाल की बल्लेबाज़ी करी। इन दोनों बल्लेबाजों के तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक का आंकड़ा पूरा कर लिया। जहाँ हैरी ब्रुक ने 35 गेंदों में 78 रन की पारी खेलते हुए, 5 छक्के और 6 ताबड़तोड़ चौके लगाये। इसके बाद फ्लिप साल्ट भी कहाँ पीछे रहने वाले थे 56 गेंद में 11 चौके और 1 छक्के के मदद से 85 रन की तूफानी पारी खेल दी। वहीं पर टॉम बेंटन ने 29 रन बनाये और जैकब बेथल ने 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसके वजह से इंग्लैंड 236 रन बना सकी।

आदिल राशिद ने की कमाल की गेंदबाज़ी

इंग्लैंड के तरफ़ से गेंदबाज़ी करने आए आदिल राशिद ने जमकर न्यूज़ीलैंड के उपर कहर बरसाया। आदिल राशिद ने इंग्लैंड की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए। 4 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया। जिससे न्यूज़ीलैंड की कमर ही टूट गई। इसके अलावा भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरसाया, लियाम डाउसन, ब्रायडन कोर्स और ल्यूक वुड ने 2 – 2 विकेट अपने खाते में जमा करवाया।

My name is Hukumdeo Narayan Singh, I am Writer and Founder of this website and I work in a private hotel. I graduated from Quantum University, Roorkee, with a Bachelor of Hotel Management. This is my first website, which I customized myself. I want people to get accurate news.

Leave a Comment