Kawasaki Ninza ZX-6R 2026 को परफॉरमेंस, न्यू स्टाइल और नई टेक्नॉलजी के साथ इन्ट्रोडूस किया गया है, जो सुपर स्पोर्ट बाइक के केटेगरी मे आता है, हम में से कई लोग इस बाइक पर फिदा हैं। ये स्पोर्ट बाइक मे इसका भी नाम बहुत बड़ा है। इस बार इसे नए तरीके से डिजाइन और नए लुक मे इसे लॉन्च किया गया है। जापानी कंपनी ने हाल में ही 600cc सेगमेंट मे Kawasaki Ninza ZX-6R को अपडेट किया है, आइए जानते हैं पुराने और नए मे कितने तरह के बदलाव कीये गए हैं, इसकी प्राइस कितनी है।

image credit :- bikedekho
Kawasaki Ninza ZX-6R 2026 भारत मे जापानी कंपनी कावासाकी की ओर से भारत मे कई तरह की मोटरसाइकिल बाजार मे बेची जाती है। जापानी कंपनी ने हाल मे ही Kawasaki Ninza ZX-6R 600cc इंजन वाले का अपडेट करके भारत के बाजार मे लॉन्च किया है, कॉम्पनी ने नया मॉडल पिछले से 60,000 रुपए महंगा कर दिया है। यह बाइक अब सिर्फ लाइम ग्रीन कलर मे ही मिलेगा, कंपनी ने इसमे व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप दिए है और इसमें नए ग्राफिक्स ऐड किए गए हैँ। इस बाइक मे अगर टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमे कोई नए बदलाव नहीं किए गए हैं।
Kawasaki Ninza ZX-6R 2026 के अगर हम प्राइस के बारे मे बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रखी गई है मतलब ये की पिछले वाले मोडेल से 60,000 रुपए बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने देशभर के शोरूम के जरिए अपने बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है।
Kawasaki Ninza ZX-6R 2026 में 636cc इनलाइन फोर सिलिन्डर की इंजन दिया गया है, जो रैम एयर इनटेक के साथ 127 bhp बिना रैम एयर इनटेक के मात्र 122 bph का पावर जेनरेट करता है। इसका चेसिस एल्युमिनियम पेरिमीटर फ्रेम पर बना है, जिसके कारण ये बाइक और बाइक के मुकाबले हल्की हो जाती है और इसका शार्प हैंडिलिंग इसे बहुत तेज और पावरफूल बनाता है। अगर हम इलेक्ट्रानिक्स फीचर्स की बात करें तो इसमे ABS, 3 राइडिंग मोड (रोड, स्पोर्ट और रेन), क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल और 4.3 इंच की TFT डिस्प्ले दिया है जो ब्लूटूथ के माध्यम से कंट्रोल होता है।
Kawasaki Ninza ZX-6R 2026 Design & colour
Kawasaki Ninza ZX-6R 2026 में सिर्फ लाइम ग्रीन पेंट दिया गया है कंपनी ने इसमे व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप दिए है और इसमें नए ग्राफिक्स ऐड किए गए है। व्हाइट और ब्लू के कारण बाइक का लुक आकर्षक और स्पोर्टी लगता है। बाकी बाइक का आकार पहले की तरह ही है।
Kawasaki Ninza ZX-6R 2026 Engine & Performances
Kawasaki Ninza ZX-6R 2026 में भी कंपनी 636cc का इंजन ऑफर कर रही है, 4 सिलिन्डर लिक्विड कूल्ड इंजन। Ninza ZX-6R 11,000 आरपीएम पर 69 Nm टॉर्क को जेनरेट करता है और 13,000 आरपीएम 127 बीएचपी की पावर को जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्टॉक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमे स्लीप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है बाइक चलाते टाइम आप इसका यूज कर सकते हैं।
Ninza ZX-6R Breaking & Suspension
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाइक का बेहतर ग्रिप बने रहे उसके लिए डायबेलो रोसो 4 का टायर्स दिए गए हैं। सस्पेन्शन के लिए Ninza ZX-6R के फ्रन्ट में शोवा SFF-BP फोर्कस और पीछे वाले फुली ऐडजस्टेबल शोवा मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहिये मे डिस्क ब्रेक दी गई है। कुल मिलकर कंपनी के कुछ चेंजेस नहीं किए है, ये माइनर सा चेंजेस है, उसी बाइक की री-ब्रांडिंग करके दुबारा से लॉन्च कर दिया गया है, पहले आपको एक से ज्यादा कलर ऑप्शन मिलते थे अब सिर्फ एक ही कलर मे मिलेगा।
