IQOO 15 Launch, 7000 mAh Battery और 12GB रैम, 100MP कैमरा, फीचर्स, जाने डिटेल्स

IQOO 15 को भारत मे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है, इसे चीन मे लॉन्च कर दिया गया है, बताया जा रहा है की इस ये IQOO 13 की जगह लेगा। इस फोन मे सिक्युरिटी को इनहेन्स किया गया है इस स्मार्टफोन मे डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर दिया गया है। इस फोन में 100W की अल्ट्रा चार्जिंग दिया गया है, जो फोन को मिनटों मे फूल चार्ज कर देगा। गेमिंग के लिए ये फोन मान्स्टर होने वाला है, गेमिंग और फोटग्राफी के लिए इस फोन को मार्केट मे उतार जा रहा है।

IQOO 15 इस स्मार्टफोन में OriginOS 6 का नया डिजाइन देखने को मिलेगा, इस फोन 12GB का रैम मिलेगा ताकि स्मार्टफोन की स्मूथनेस बनी रहे और यूजर को बढ़िया एक्स्पीरीयन्स मिल सके। आज मार्केट मे हर कंपनी नए नए फोन लॉन्च कर रही है और हर फोन मे नए नए फीचर्स आ रहे और ये फोन खास कर गेमिंग के लिए कमाल का होनेवाला है ऐसे भी IQOO 15 को गेमिंग के लिए वन ऑफ द बेस्ट फोन माना जाता है। स्मार्टफोन के साइज़ के बारे में बात करे तो 163.65×76.80×8.10 mm और इसका वजन 221 g है।

IQOO 15 का डिस्प्ले रिव्यू

IQOO 15 इस फोन मे 6.85 इंच की बड़ी डिस्प्ले है इसमे सैमसंग का M14 AMOLED डिस्प्ले 2K दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन (1440×3168 pixels) है। इस स्मार्टफोन मे मे 144Hz का रिफ्रेश रेट और 508 ppi की पिक्सल और 300Hz का टच सेम्पलिंग रेट दिया गया है। HBM Brightness 2600 निट्स का है जबकि पीक ब्राइट्निस 6000 निट्स का है, स्क्रीन तो बॉडी रेशियो 90.14% है,लेकिन ब्रांड का कहना है की स्क्रीन तो बॉडी रेशियो 94.37 %और इसमे HDR 10+ दिया गया है। IQOO 15 मे Dust Resistant और Water Resistant भी दिया गया है इसका मतलब ये फोन पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होने वाला है।

50MP के 3 कैमरे, प्रीमियम फोटोग्राफी

IQOO 15 में आपको 50MP f/1.88 का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा जिससे आप प्रीमियम क्वालिटी की फोटोग्राफी कर सकते हैं और साथ में 50MP f/2.05 का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP f/2.65 का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है जो 100x डिजिटल ज़ूम और 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है, इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा से 8K मे विडिओ रेकरदिंग किया जा सकता है, इसमे 32MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा जिससे प्रीमियम क्वालिटी की फोटो और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और साथ में आप कंटेंट क्रिएशन भी कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा से 4K सेल्फी और क्रिस्टल क्लियर वीडियो कॉल किया जाता है। इसमे फोन स्लो मोशन मे भी विडिओ बनाया जा सकता है।

256 GB स्टॉरिज – एक जगह फोटो और विडिओ सुरक्षित

IQOO 15 इस फोन मे 12GB RAM के साथ 256GB का विशाल स्टॉरिज दिया गया है, आप इसमे भर भर के फोटो और विडिओ एक जगह ही सुरक्षित रख सकते हैं। यह फोन उन यूजर के लिए खास होने वाला है जो हाई एंड गेमिंग, कंटेन्ट क्रीऐशन और मल्टीटास्किंग करते हैं। स्मार्टफोन का स्मार्ट प्रोसेसर और 5G Connection इस स्मूथ और सुपर फास्ट बनाता है।

100W – अल्ट्रा चार्जिंग मिनटों मे बैटरी फूल

IQOO 15 में 100 वाट की चार्जिंग दी गई है, उसके साथ टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है, जिससे आपका फोन जल्दी से चार्ज हो जाता है। बड़ी बैटरी होने के बाद भी आपकी चार्जिंग की चिंता खत्म हो जाएगी और इसमे 40 वाट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फीचर्स के आने बाद उनलोगों का टेंशन पूरी तरह खत्म हो गया है जो गेम खेलते वक्त अपनी बैटरी की चिंता में लगे रहते हैं, अब वो आराम से गेमिंग का आनंद उठा सकते है बिना रुके।

परफॉरमेंस और फीचर्स

IQOO 15 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 SM8850-AC का चिपसेट और सीपीयू Octa core (4.6 GHz, Dual core, Oryon + 3.62 GHz, Hexa Core, Oryon) और GPU Adreno 840 के साथ साथ 12GB का RAM दिया गया है जो इस फोन को सुपरफास्ट बनाता है। अगर आप हाई ग्राफिक्स की गेमिंग भी खेलते हैं तो लैग जैसी या फ्रेम ड्रॉप की समस्या नहीं होने वाली है और आपका गेम भी बढ़िया तरीके से चलेगा।इस स्मार्टफोन मे कई तरह के और भी फीचर्स शामिल हैं Wi-Fi 7, Blutooth v6.0, 2 सिम स्लॉट विद 5g सपोर्ट और फिंगरप्रिन्ट अल्ट्रासोनिक सेन्सर भी दिया गया है।

कीमत और कब उपलब्ध होगी

IQOO 15: इसकी कीमत कीमत लगभग 54,000 TO 60,000 रुपए के आस पास होगी, अभी तक कोई ऑफिसियल खबर नहीं आई है की भारत मे कब लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है की इस भारत और विश्व बाजार मे जल्दी ही लॉन्च करेगी। जैसे ही लॉन्च होती है इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आप इसे खरीद सकते है या फिर आप इसे ईएमआई पर ले सकते हैं। ये होने चीन के बाजार मे उतारी जा चुकी है।

My name is Hukumdeo Narayan Singh, I am Writer and Founder of this website and I work in a private hotel. I graduated from Quantum University, Roorkee, with a Bachelor of Hotel Management. This is my first website, which I customized myself. I want people to get accurate news.

Leave a Comment