Samsung Tri Fold: पिछले कुछ सालों में फोल्डेबल फ़ोन लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है और इसकी बिक्री मार्केट में बहुत तेज़ी से बढ़ी है और इस इस फोल्डेबल फ़ोन की दुनिया में सैमसंग ने पहले रैंक हासिल किया है, कोरियन सैमसंग कंपनी अपना पहला ट्रिपल फ़ॉलेडबल फ़ोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ अगले महीने में लांच कर कर सकती है।

image source :- X
Samsung Tri Fold स्मार्टफोन APEC कोरियन समिट में कोरिया में लांच किया जा सकता है। अगर हम कोरियन न्यूज़ The Korea Herald की माने तो ये फ़ोन 1 नवंबर को कोरिया में लांच किया जाने वाला है। सैमसंग इस फ़ोन को Samsung G Tri Fold के नाम से लांच कर सकता है, कुछ सालों में फोल्डेबल फ़ोन लोगों को ज़्यादा पसंद आ रहा है और कंपनी फोल्डेबल पसंद करने वाले लोगो को इस स्मार्टफोन के द्वारा टारगेट करने वाली है।
Samsung Z Tri Fold Smartphone
Samsung Tri Fold: सैमसंग एक बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है और इस बार सैमसंग पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लांच करने जा रही है, इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी लीक होकर सामने आई है। बताया जा रहा है की सैमसंग इसमें टाइटेनियम का फ्रेम दे सकती है।
The Korean Hreald की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की सैमसंग अपना पहला ट्रिपल फोल्डेबल फ़ोन इसी सप्ताह Asian Pacific Economic Cooperation ( APEC ) समिट में लांच करने की योजना बना रही है। इस समिट का आयोजन दक्षिण कोरिया में हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में Evan Blass (@evleaks) बताया है की इस स्मार्टफोन को यूनाइटेड अरब अमीरात, सिंगापुर, साउथ कोरिया और ताइवान जैसे उम्दा मार्केट को पहला टारगेट करेगी और वहाँ पर पहले ये फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा क्युकी सैमसंग ने पहले जो फोल्डेबल फ़ोन बाज़ार में उतारा था वो स्मार्टफोन का इन मार्केटों में अच्छा बिज़नेस किया है।
Samsung Tri Fold: पिछले कुछ सालों से फोल्डेबल फ़ोन ने मैटर में रफ़्तार पकड़ी हुई है और सैमसंग इस मौके को चुकना नहीं चाहता है। हाल के दिनों में साउथ कोरिया intellectual property rights information service (KIPRIS) की वेबसाइट पर सैमसंग की फोल्डेबल स्मार्टफोन की ड्राइंग और पेटेंट देखे गए थे।
बताया जा रहा है की इस फ़ोन का इंटरनल डिज़ाइन सभी फ़ोन से यूनिक और अलग होने जा रहा है। एक्सपर्ट बता रहे हैं की इसके डायग्राम के पता चलता है की Samsung Tri Fold में तीन बैटरी होगी। मतलब हर पैनल के लिए एक बैटरी दिया जाएगा, जो आपस में रिबन केबल से एक दूसरे से कनेक्टेड होगी।
Samsung Tri Fold: अगर इस फ़ोन की तुलना सैमसंग के मौजूदा गैलेक्सी फोल्डेबल स्मार्टफोन से किया जाए तो इसमें बैटरी की कैपेसिटी ज़्यादा होगी, Samsung Tri Fold बैटरी का साइज पहले से तीसरे तक बढ़ रहा है, इस फ़ोन में जिस पैनल के साथ कैमरा को अटैच किया गया है उसकी सबसे छोटी बैटरी होने वाली है, क्यूंकि कैमरा मॉड्यूल ने इस सेक्शन का ज़्यादा जगह घेरा हुआ है इसका मतलब ये हुआ की जिस पैनल में कैमरा नहीं है उसकी बैटरी बड़ी होने वाली है।
Samsung Tri Fold को पूरी तरह खोल देने पर 9.96 इंच का डिस्प्ले और फोल्ड करने पर 6.54 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है ऐसा माना जा रहा है। Samsung G Tri Fold में प्रोसेसर के स्नैपड्रैगन 8 एलाइट का उपयोग किया जा सकता है। आपको बता दे की इस फ़ोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा, इस स्मार्टफोन में कुल 3 कैमरा रहेगा। सबसे पहले चीन की कंपनी Huawei ने अपना ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाज़ार में लांच किया था।
अब ये रिपोर्ट कितनी सही है इसका पता इस बात से लग ही जाएगा की सैमसंग कब तक अपना ट्रिपल फोल्डेबल फ़ोन बाज़ार में पेश करती है। फ़िलहाल ये सिर्फ़ दावा किया जा रहा है, लेकिन ये बात भी आपको माननी पड़ेगी की सैमसंग कैपेबल है की वो ऐसा फ़ोन लांच कर सकती है।
