Redmi K90 Pro Max हुआ लांच, 16GB रैम, 1TB स्टोरेज, 100W फ़ास्ट चार्जिंग

Redmi K90 Pro Max को चीन में लांच कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 16GB का रैम दिया गया है और 1TB का स्टोरेज दिया गया है। इसे एंड्राइड 16 के साथ लांच किया गया है। Redmi K90 Pro Max में 7560mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे कंपनी ने 23 अक्टूबर 2025 को चाइना के बाज़ार में लांच कर दिया गया है। इस फ़ोन 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Redmi K90 Pro Max स्पेसिफिकेशन

Redmi K90 Pro Max का यह फ़ोन 6.9 इंच AMOLED 2K टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इस फ़ोन का रिज़्युलेशन 1200×2608 पिक्सल है। स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5X रैम के साथ 1TB UFS 4.1 की स्टोरेज दी गई है। बताया जा रहा है की चीन में इसे 4 वैरिएंट में लांच किया गया है। इसमें पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

इसे एंड्राइड 16 दिया गया जो HyperOS 3 पर चलता है। इसमें अलग से G2 ग्राफ़िक्स चिपसेट लगाया गया है जिसके साथ Aderno 840 GPU भी मिलता है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है की इसमें ज़ोयामी का सबसे बड़ा 6700mm Square हीट डिस्पेंशन एरिया भी दिया गया है।

Redmi K90 Pro Max कैमरा

Redmi K90 Pro Max में तीन रियर कैमरा मिलता है इसमें 50MP f/1.67 अपर्चर का कैमरा दिया गया है जिसके लाइट फ्यूज़न 950 सेंसर है। इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा जो 102 एंगल को सपोर्ट करता वो भी 50MP का ही है और 50MP f/3.0 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए ये फ़ोन अच्छा विकल्प है। इस फ़ोन के द्वारा आप प्रीमियम क्वालिटी के फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Redmi K90 Pro Max बैटरी और अन्य फ़ीचर्स

Redmi K90 Pro Max पॉवर बैकअप के लिए 7560mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने के बाद स्टैंडबाय पर 54 घंटे तक चल सकती है। इस बड़ी बैटरी को मिनटों में चार्ज करने के लिए 100W की फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग दिया गया है, 50W का वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ साथ 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी दिया गया है, इसका मतलब आप दूसरे के फ़ोन से भी अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं।

Redmi K90 Pro Max में 2.1 चैनल स्पीकर दिए गए है, इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को 3D अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Wi-Fi 7, USB Type C port, Bluetooth दिया गया है। इसे तीन कलर में लांच किया गया है डेनिम, गोल्डन व्हाइट और ब्लैक।

Redmi K90 Pro Max क़ीमत

Redmi K90 Pro Max को दो वैरिएंट में लांच किया गया है और दोनों की प्राइस अलग अलग है। Redmi K90 Pro की प्राइस 32,000 रुपए से लेकर 49,000 रुपये तक है। अलग अलग रैम और स्टोरेज पर क़ीमत चेंज होती है। अगर हम बात करें Redmi K90 Pro Max की तो इसके 12GB RAM +256 GB ROM की तो इसकी प्राइस 49,000 रुपये के करीब है, वहीं 16GB RAM + 1TB ROM वाले स्मार्टफोन की क़ीमत 65,000 रुपए के करीब है।

ये क़ीमत चाइना के मार्केट की है जो रुपयों में कन्वर्ट किया गया है, अगर इसे भारत में लांच किया जाता है तो इसके क़ीमत में उतर चढ़ाव देखा जा सकता है। इस फ़ोन का भारत में उम्मीद लांच होने का उम्मीद बहुत कम है। बताया जा रहा है की दोनों फ़ोन को Poco F8 और Poco F8 Ultra के नाम से भारत में लांच किया जा सकता है।

My name is Hukumdeo Narayan Singh, I am Writer and Founder of this website and I work in a private hotel. I graduated from Quantum University, Roorkee, with a Bachelor of Hotel Management. This is my first website, which I customized myself. I want people to get accurate news.

Leave a Comment