Honor बड़ी बैटरी का फ़ोन लांच करने जा रहा है, Honor GT2 series और Honor GT2 Pro में होगा 9000mAh की बड़ी बैटरी देगा, मतलब अब पॉवर बैंक रखने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। इस फ़ोन की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है। बताया जा रहा है की इसे 2025 ख़त्म होने से पहले ही लांच कर दिया जाएगा।

Honor ने पहले भी 8000mAh की बैटरी वाला फ़ोन पहले भी लांच कर चुका है। अब Honor इससे भी बड़ी बैटरी बनाने पर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार Honor पीछे वर्ष हुए फ़ोन को अपग्रेड करके Honor GT2 के नाम से री-लांच करने की तैयारी में है। Honor GT2 में 9000mAh या इससे ज़्यादा कैपेसिटी के बैटरी देने की सोच रहा है। Honor GT2 इस नए फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देने की सोच रहा है। इसमें 50 मेगापिक्सल के कैमरा देने की बात हो रही है।
Honor GT2 के स्पेसिफ़िकेशन
Honor GT2 इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले 1.5 K रिज़्यूलेशन के साथ लांच करेगा। Honor GT2 में मेटल के फ्रेम होने की उम्मीद बताई जा रही है। इस फ़ोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। Honor GT2 इस फ़ोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ बाज़ार में उतारेगा।
Honor GT2 बैटरी रिव्यू
Honor GT2 का सबसे बेस्ट अपग्रेड इसकी बैटरी होने वाली है इसमें 9000mAh या इससे भी जुड़ा बड़ी बैटरी दी जा सकती है। लेकिन इस बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई की बैटरी की कैपिसिटी कितनी होने वाली है। जिस पोस्ट से जानकारी लीक हुए थी उसके कमेंट सेक्शन में 9000mAh के बैटरी का जिक्र किया जा रहा है। इसके पहले सीरीज Honor GT में 5300mAh की बैटरी दी गई है।
मतलब इस नए Honor GT2 में इसके बैटरी की कैप्टिविटी डबल या उससे थोड़ी से कम होगी। आपको अपना फ़ोन बार बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा। अगर Honor इतनी बड़ी बैटरी देता है तो यह एक रिकॉर्ड होने वाला है क्यूंकि Vivo, Oppo, OnePlus और अन्य कंपनी ने भी 7000mAh की बैटरी देनी शुरू कर दी है। मतलब इतनी बड़ी बैटरी अभी तक किसी भी फ़ोन के साथ लांच नहीं किया गया है। इसके साथ अल्ट्रा चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, इसका वायर्ड चार्जर 100W के साथ आएगा, जो आपके फ़ोन की मिनटों में फुल चार्ज कर देगा।
ये फ़ोन ख़ासकर उन लोगों के लिए बढ़िया है जो परफॉरमेंस के साथ साथ साथ लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं। अगर आप ऐसी किसी फ़ोन की तलाश में हैं तो थोड़ा सा और इंतज़ार कर लीजिए।
Honor GT2 प्रोसेसर रिव्यू
Honor GT2 और Honor GT2 Pro में Snapdragon 8 Gen 5 के प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा। ये स्मार्टफोन के सबसे ज़्यादा पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। बताया जा रहा की इसमें 24GB RAM और 1TB ROM देने की बात चल रही है। 24GB रैम मतलब आपका फ़ोन सुपरफ़ास्ट चलेगा।
अगर अब BGMI, COD MOBILE या ASPHALT 8 जैसे भारी भरकम ग्राफ़िक्स वाला गेम खेलते हैं तो भी ये स्मार्टफोन बिना लैग के चलेगा और साथ ही मल्टीटास्किंग का भी आनंद उठाया जा सकता है। हालांकि ये अस्पष्ट नहीं है की इसमें Snapdragon 8 Gen 5 का ही प्रोसेसर दिया जाएगा।
Honor GT2 प्राइस और उपलब्धता
Honor GT2 के लांच की बात करें तो तो ये स्मार्टफोन नवंबर या दिसंबर के अंत तक यानी की इसी साल 2025 में लांच कर सकती है ऐसा रिपोर्ट्स बता रही है।
Honor GT2 के क़ीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। जैसे ही इसकी न्यूज़ आएगी हम इसे शेयर करेंगे। फिलहाल ये अभी रूमर्स हैं जब फ़ोन लांच होगा तो तब असली बात पता चल पाएगा।