Pankaj Dheer Death: ‘महाभारत के कर्ण’ पंकज धीर का 68 वर्ष में निधन, बड़े बड़े एक्टर के साथ किया था काम

Pankaj Dheer Died:

महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर का 15 अक्टूबर 2025 को उनकी मृत्यु हो गई। पंकज धीर कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। आपको बता दें की पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी काफ़ी पॉपुलर और अच्छे एक्टर हैं।

Image source : Aaj Tak

Pankaj Dheer Death: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर घर घर में फेमस होने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया। उन्होंने 15 October 2025 को अंतिम साँस ली. पंकज धीर पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उनके करीबी ये बताते हैं की उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी। लेकिन कुछ टाइम पहले दुबारा से कैंसर का पता लगा और दूसरी बार पंकज धीर कैंसर को हरा नहीं पाए. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर उनकी ही तरह बहुत अच्छे एक्टर हैं. निकितिन धीर भी रामायण में रावण का दमदार रोल अदा कर चुके हैं. मात्र 68 वर्ष की उम्र पंकज धीर इस दुनिया को छोड़कर चले गए। ये खबर सुनकर बॉलीवुड से लेकर उनके दोस्त, रिश्तेदार, परिवार और पूरी दुनिया में उनके फ़ैंस इस दुखद खबर को सुनकर चौंक गए। पंकज धीर के परिवार की बात करे तो उनके परिवार में उनकी पत्नी अनीता धीर जो पेशे से कस्ट्यूम डिजाइनर है और उनका एक बेटा निकितिन धीर है।

कर्ण के रूप में दुनिया याद करेगी

वर्ष 1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत में पंकज धीर ने कर्ण का रोल निभाकर हर घर में अपनी पहचान बनाई थी. जब जब महाभारत की बात होगी उनकी एक्टिंग को लोग कभी भुला नहीं पाएंगे. महाभारत के अलावा भी उन्होंने कई माइथोलॉजिकल शो का हिस्सा रहे हैं चंद्रकांता से लेकर द ग्रेट मराठा तक काम करके अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

HIGHLIGHTS

  1. एक्टर पंकज धीर का कैंसर से हुआ निधन।
  2. 68 वर्ष की उम्र में पंकज धीर की हुई मौत।
  3. कर्ण के किरदार के रूप में याद रखेगी दुनिया।

अब महाभारत के कर्ण नहीं रहे

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पंकज धीर जिसे कर्ण के रूप में भी जाना जाता था वो अब नहीं रहे। सिर्फ़ टीवी ही नहीं बहुत सारी फ़िल्मों में बतौर एक्टर के रूम में भी काम किया था। उनके मृत्यु की खबर सुनकर कर्ण को चाहने वाले लोग हैरान और सदमे में हैं। कोई इस बात को यकीन नहीं कर पा रहा कि पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे। इंडिया टुडे के मुताबिक पंकज धीर की तबीयत कैंसर के कारण दिन ब दिन ख़राब होती चली गई। इलाज़ चलता रहा और उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था और अंत में वो दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ महाभारत में अर्जुन का रोल निभाने वाले अभिनेता फ़िरोज़ ख़ान ने पंकज धीर के मृत्यु की पुष्टि की। फ़िरोज़ ख़ान और पंकज धीर असल ज़िन्दगी में अच्छे दोस्त थे. अपने दोस्त के चले जाने के बाद फ़िरोज़ ख़ान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा की अलविदा मेरे दोस्त हम आपको याद रखेंगे।

पंकज धीर कहाँ से थे.

आपको बता दे की पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को पंजाब में हुआ था। हिंदी फिल्मों और टीवी पर काम करने के अलावा ‘ माय फादर गॉडफादर ‘ जैसी फ़िल्म का डायरेक्शन भी किया है। वही उनके फ़िल्म की लिस्ट बहुत लंबी है जैसे की टार्जन थे वंडर कार, खंजर, ज़मीन, अंदाज़, तुमको ना भूल पाएंगे, बादशाह, सोल्जर, निशाना, पांडव, इक्के पे इक्का, आशिक़ आवारा और भी बहुत सारी फिल्मी में काम किया है.

किन किन सुपरस्टार के साथ काम किया पंकज धीर ने

सलमान ख़ान के साथ जागरुति फ़िल्म में काम किया, वहीं शाहरुख़ ख़ान के साथ बादशाह फ़िल्म में, अनिल कपूर के साथ जीवन एक संघर्ष में, बॉबी देओल के साथ सोल्जर में नज़र आए, मिथुन दा के साथ परदेशी में दिखे, अक्षय कुमार के साथ अंदाज़ में भी नज़र आए और भी बहुत सारे सुपरस्टार के साथ फ़िल्म करी।

कहाँ हुआ अंतिम संस्कार

सिंटा (CINTAA) के पूर्व महासचिव पंकज धीर के मौत से पूरी पूरे भारत में खलबली मच गई है। पंकज धीर का अंतिम संस्कार 15 नवंबर 2025 को शाम 4:30 बजे पवन हंस के करीब विले पार्ले, जो की वेस्ट मुंबई में है वहाँ किया गया।

जब भी महाभारत में कर्ण का नाम लिया जाएगा तब तब पंकज धीर को याद किया जाएगा, गुड बाई लीजेंड।

My name is Hukumdeo Narayan Singh, I am Writer and Founder of this website and I work in a private hotel. I graduated from Quantum University, Roorkee, with a Bachelor of Hotel Management. This is my first website, which I customized myself. I want people to get accurate news.

Leave a Comment