Bigg Boss 19 Latest News: Big Boss 19 में रिश्तों में नई जंग छिड़ गई है। जो पहले दोस्त थे वो दुश्मन बन रहे और जो पहले दुश्मन थे अब वो दोस्त बन रहे हैं। सलमान ख़ान के शो में नज़र आने से सभी खिलाड़ी के लिए गेम पर्सनल होता जा रहा है।

image credit :- tv9 bhartvrsh
Big Boss 19 Latest Update
Big Boss 19 Latest Update: बिग बॉस 19 के घर के अंदर जो आपस ने दोस्ती और एक टीम बना कर खेल रहे थे। अब उन रिश्तों में दरार पड़ने लगी है और रिश्ते ताश के पत्ते के तरह बिखरते हुए दिख रहे हैं।Big Boss 19 Latest एपिसोड में तान्या मित्तल के ख़िलाफ़ सारे खिलाड़ी एक तरफ़ से उसी के ख़िलाफ़ बोलते आ रहे थे, उससे तान्या मित्तल बिखर गई है। वहीं एक तरफ़ नीलम और तान्या की दोस्ती लगभग टूटने ही वाली है। थोड़ा सा भी मिसअंडरस्टैंडिंग होता है तो समझो दोस्ती ख़त्म है। वहीं दूसरी जंग मृदुल और अशनूर के बीच पूल फाइट हो गई।
Big Boss 19 Latest Episode के शुरू से ही तान्या मित्तल हमेशा से सबके जुबान पर रही है। लगभग सबने तान्या को अलग थलग कर दिया है। एक सीन में तान्या फरहाना के साथ में बैठी दिखती है, वहीं तान्या मित्तल की दोस्त अब नेहल के बातों में मशगूल दिखी। लेकिन इसी बीच अमाल मलिक सीधे शब्दों ने तान्या को कहा की तुम फ़रहाना से दूर रहो। तान्या की मुश्किल मृदुल ने तब बढ़ा दी जब उसने तान्या की सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी।
Big Boss 19 में तान्या और नीलम की दोस्ती टूटी
Big Boss 19 Upadte इस बीच मृदुल ने बॉम फोड़ते हुए अमाल मलिक और शाहबाज़ को बताया की की तान्या का ये सोचना है की वो लोग मिलकर तान्या के ख़िलाफ़ गेम प्लान कर रहे हैं। इसके बाद तान्या का नीलम से शिकायतें शुरू कर दी। दोनों ने आपस में बैठ कर मामले को सुलझाने की कोशिश तो की लेकिन शिकायतें इतनी बढ़ गई कि दोनों के दोस्ती में दरार आ गया।
Big Boss 19 घर में शुरू हुई नई पॉलिटिक्स
Big Boss 19 Upadte: रात में सभी कंटेस्टेंट ने मिलकर तान्या मित्तल को आड़े हाथ लिया। अमाल ने तान्या मित्तल के दोस्ती पर बड़े गंभीर सवाल खड़े कर दिए, जिसके बाद बशीर ने अमाल का साथ देते हुए तान्या को खरी खोटी सुना दिया। सब लोग तान्या से ख़फ़ा थे और उसके बिहेव के उपर उससे जवाब माँग रहे थे। सब लोगों को एक साथ बोलते देख तान्या मित्तल फफक-फफक कर रोने लगी, हालांकि इस समय फरहाना ख़ान तान्या मित्तल के साथ खड़ी थी और उसके साइड से जवाब दे रही थी।
Big Boss 19 Upadte अशनूर ने मृदुल को पूल में फेंका
Big Boss 19 Upadte: बिग बॉस के घर में गहमा गहमी चल ही रहा था कि मृदुल और अशनूर के बीच जंग शुरू हो गई। मृदुल ने मज़ाक़ करते हुए अशनूर को कहा कि वो मुझे पूल में धक्का दे सकती है तो अशनूर ने चैलेंज के रूप में लेते हुए मृदुल को पूल में धक्का दे दिया। अब मृदुल बदला लेने की कोशिश में अशनूर को चारों तरफ़ खूब दौड़ाया और अशनूर के उपर पानी भी फेंका।
इतने तक ही मृदुल रुके नहीं, मृदुल बदला लेने के लिए मग में पानी भर के लाए और अशनूर के बेड पर फ़ेक दिया, मृदुल ने अशनूर को बहुत परेशान किए। अभिषेक ने मृदुल को रोकने की नाकाम कोशिश करी लेकिन मृदुल किसी की नहीं सुन रहे थे। लेकिन बाद में गौरव और प्रणित ने आग में ठंडा पानी डालकर मामले को रफ़ा दफ़ा किया।
नेहल-फ़रहाना की दोस्ती में दरार पड़ी
Big Boss 19 Upadte: जब तान्या मित्तल फूट-फूट के रो रही थी तब फरहाना और नेहल के बीच एक जोरदार जंग छिड़ जाती है। नेहल फरहाना से कहता है की उसने तान्या मित्तल के बारे में जो बोला है वो सही है। नेहल ने कहा की फरहाना को कहा की तुम फालतू का ड्रामा कर रही हो ताकि तुमको अटेंशन मिलता रहे। फरहाना नेहल को जवाब देते हुए कहती है की तुम ऑडियंस के लिए ड्रामा करती हो। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, इससे साफ़ पता चलता है की दोनों की दोस्ती ख़त्म होने के कगार पर है।
फरहाना ने अपने घर का राज बताया
Big Boss 19 Upadte: इतना कुछ होने के बाद फरहाना और अभिषेक साथ में बैठ कर परेशानों बातें कर रहे थे तो फरहाना ये कहती है की उसके परिवार वाले स्पेशली उसे पापा इस इंडस्ट्री में बिल्कुल नहीं आने देने को तैयार थे। वो अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहती है की उसके पिता बहुत बुरे हैं।
