BIGG BOSS 19 : बिग बॉस के घर में टास्क को लेकर काफ़ी घमासान मचा हुआ है। इस शो की लेटेस्ट एपिसोड काफ़ी तगड़ी होने वाली है। नए एपिसोड में फरहाना भट्ट ने बत्ततमीज़ की सारी हदें पार कर दी है।

BIGG BOSS 19 : एक बार फिर से सलमान ख़ान बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं। इस समय सलमान की कंटोवेशियल शो बिग बॉस 19 फिर से सुर्खियों में है। इस नए शो को लेकर दर्शक भी काफ़ी उत्सुक हैं। टास्क पूरा करने को लेकर बिग बॉस के घर में हाहाकार मचा हुआ है, हर कोई अपना टास्क पूरा करने को लेकर ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहा है। ऐसे में शो में जो लेटेस्ट एपिसोड में काफ़ी हंगामा होने वाला है। नए एपिसोड में फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी के साथ इतनी बदतमीज़ की कि इसका कोई जवाब नहीं है।
कैप्टेंसी टास्क पूरा करने के लिए हो रहा बवाल
बिग बॉस 19 नया प्रोमो लांच हुआ है। इस प्रोमो में ये दिखाया गया है की जो भी बिग बॉस के घर में है उनके लिए कंटेस्टेंट के घर से चिट्टी आई है। इतने दिनों के बाद सब लोग घर की चिट्टी देखकर भावुक हो रहे हैं। एपिसोड में दिखाया गया है की फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी के साथ अच्छा नहीं किया। आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क होगा, जिसमे घर वालों को एक दूसरे के फ़ैमिली के पत्र मिलेंगे। ये टास्क पूरा करने के लिए घर वाले एक दूसरे को पत्र देंगे और जो उसी पत्र को फाड़ देगा, वो कैप्टन का दावेदार बन जाएगा और इसमें ऐसा नियम है की जो अपना पत्र दूसरे को दे देगा वो दावेदार नहीं होगा।
नीलाम का पत्र फरहाना भट्ट ने क्यों फाड़ा
नए प्रोमो में दिखाया गया है जैसे ही फरहाना के हाथ नीलम गिरी का पत्र आता है वो वैसे ही उसे फाड़ देती है और कैप्टेंसी की दावेदार बन जाती है। प्रोमो में दिखाया गया है की नीलम के बार बार मना करने पर की चिट्टी मत फाड़ो, उसके बाद भी फरहाना भट्ट नहीं मानती है और अंत में चिट्टी को फाड़ देती है। यह देखकर नीलम बहुत जोर जोर से रोने लगती है। नीलम रोते रोते कहनी लगती है की फरहाना ने उसे आज तोड़ दिया। फरहाना के इस हरकत से बिग बॉस के घर में जितने कंटेस्टेंट रहते है वो पूरी तरह से भड़क जाते हैं और फरहाना को लगातार उल्टा सीधा बोलते है कि उसने ऐसा क्यों किया।
बिग बॉस के सदस्य फरहाना पर क्यों चिल्लाते हैं।
फरहाना ख़ुद का बचाव करते हुए कहती है ‘ हर किसी को अपनी मर्जी से काम करने का अधिकार होता है और मैं वही कर रही हूँ। स्थिति तब और बेकाबू हो जाती है जब तान्या मित्तल लिविंग रूम में एंटर करती है जहाँ फ़रहाना पहले से बैठी होती है। तान्या मित्तल गुस्से में फरहाना से पूछती है तुमने उसकी चिट्ठी फाड़ दी उससे तुम्हें क्या मिला? उसी समय फरहाना भट्ट से पूछती है कि ये कैसी दुश्मनी है।
अमाल ने फरहाना भट्ट का खाना क्यों फेक दिया?
लेकिन जब फरहाना भट्ट खाने के मेज पर बैठ के खाना खा रही थी, वहाँ पर अमाल मालिक आ जाए है और फरहाना से कहते है ‘ कुछ तो शर्म करो ‘। इस पर फरहाना भट्ट गुस्सा हो जाती है और कहती है मेरा जो मन होगा मैं करूँगी। ये जवाब सुनने के बाद अमाल मालिक भड़क जाते हैं और फरहाना भट्ट के सामने गुस्से में अपना सारा खाना और पानी फेक देते है, गिरने के कारण उनकी प्लेट भी टूट जाती है, अब बिग बॉस के नए एपिसोड में ये देखना बाकी है कि बिग बॉस के घर में फरहाना के साथ अच्छा होता है या नहीं, सबकुछ उनके पक्ष में जाता है या नहीं। अब ये देखना यह है कि फरहाना अपने दोस्त बशीर अली के साथ सभी के सामने घिर जायेंगी या नहीं।