De De Pyar De 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अजय देवगन – रकुल प्रीत के प्यार में आर माधवन लगायेंगे अड़ंगा, हंस – हंसकर पागल हो जाओगे

De De Pyar De 2 का Trailer Out : दे दे प्यार दे 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़ । अजय देवगन और रकुलप्रीत की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को आएगी पसंद?

De De Pyar De 2 Trailer Out

Image Source : Instagram

अजय देवगन और रुकुलप्रीत सिंह ने 2019 में दे दे प्यार दे में एकसाथ काम किया था। अब अजय देवगन इस फिर का सीक्वल लेकर दे दे प्यार दे 2 लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फ़िल्म को दो बड़ी प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है। टी – सीरीज और लव फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है । फ़िल्म में पिछली बार की तरह अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह को इश्क़ लड़ते हुए देखा जाएगा। वहीं आर माधवन रकुलप्रीत सिंह के पिता का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म अगले महीने 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा।

दे दे प्यार दे का ट्रेलर कैसा है ?

फ़िल्म का ट्रेलर देखने में जबरदस्त लग रहा है और दर्शक इसे काफ़ी ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं। दे दे प्यार दे में भी रकुल प्रीत अजय देवगन के घर में रहती है लेकिन इस बार कुछ उल्टा होने वाला है। इस बार अजय देवगन रकुलप्रीत के माता पिता के साथ रहने के लिए आए हैं। फ़िल्म में दिखाया गया है की जैसे ही अजय देवगन रकुलप्रीत के घर में आते है वैसे ही आर माधवन शॉक्ड हो जाते हैं। रकुल प्रीत सिंह अजय देवगन के उम्र को लेकर अपने पैरेंट्स से झूट बोलती है।

ट्रेलर में एंटरटेनमेंट का भारी डोज़ है

ट्रेलर में दिखाया गया है की अजय देवगन रकुलप्रीत के पैरेंट्स को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, इस बीच में खूब हंगामा होता है। ट्रेलर में साफ़ दिखाया गया है कि फ़िल्म में कॉमेडी के साथ साथ इमोशंस भी देखने को मिलेगा। मतलब हर तरफ़ से दर्शकों को फुल एंटरटेन करने की कोशिश की जा रही है। फ़िल्म के बीच में मिजान जाफरी अजय और रकुलप्रीत सिंह के लव के बीच में एंट्री लेते हुए दिखाए गए हैं और मिजान जाफरी रकुलप्रीत को पूरी तरह से इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं।

फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि मिजान जाफ़री अजय देवगन की फ़िल्म ‘ फूल और काँटे ‘ की बाइक वाली सीन को भी करते हुए दिखाया गया है। इतना तो कन्फर्म है की आप ट्रेलर देखकर हंस हंसकर लोटपोट हो जाएँगे।

आपको बता दें की फ़िल्म में कई मशहूर हस्तियों ने काम किया है जैसे कि अजय देवगन , जावेद जाफरी, गौतमी कपूर, रकुलप्रीत सिंह, मीजान जाफरी, इशिता दत्ता, और जानकी सेठ जैसे बहुत सारे स्टार आपको दिख जाएँगे। फ़िल्म की स्क्रिप्ट 2023 में फाइनल की गई थी जबकि मार्च 2024 में फ़िल्म को ऑफिसियल अनाउंसमेंट हुई थी और फ़िल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

सवाल क्यों बदला डायरेक्टर ?

Ajay Devgan और Rakul Preet Singh की फ़िल्म दे दे प्यार दे 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। अजय देवगन के फैन्स इस फ़िल्म का इंतज़ार काफ़ी दिनों से कर रहे थे, अब बस उनका इंतज़ार ख़त्म ही होने वाला है। लेकिन आपको बड़ा दे की फ़िल्म के सीक्वल पार्ट में आपको कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। लेकिन लोगो के मन में सवाल ये है की आखिर इस फ़िल्म में डायरेक्टर को क्यों बदल दिया गया, जबकि दे दे प्यार दे ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था। इस फ़िल्म के नए डायरेक्टर अंशुल शर्मा हैं. जब ट्रेलर लांच का इवेंट चल रहा था तो अजय देवगन से इस बारे में सवाल पूछा गया था कि इस फ़िल्म में उन्होंने डायरेक्टर क्यों चेंज कर दिया। इस सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं कि फ़िल्म के डायरेक्टर को उन्होंने नहीं बदला है आप प्रोडूसर से पूछिए।

डायरेक्टर क्यों बदला ?

हालांकि अजय देवगन ने बताया की अंशुल शर्मा पहली फ़िल्में दे दे प्यार दे’ के भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके बाद की बात डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने बताया की वो ‘ दे दे प्यार दे ‘ में क्रिएटिव प्रोडूसर के रूप में काम किया है। उसके बाद अकीव के फ़िल्म से हटने की बात पर खुलासा करते हुए कहा की अकीव एक्शन फ़िल्म पर काम करना चाहते थे वो पिछली फ़िल्म से इस फ़िल्म को अलग बनाना चाहते थे कुल मिलाकर वो सेम ज़ोनर पर काम नहीं करना चाहते थे। इसी वजह से दे दे प्यार दे 2 को अंशुल शर्मा को डायरेक्ट करना पड़ा। आपको बता दें की दे दे प्यार दे ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करी थी, जिसके वजह से प्रोड्यूसर और पूरी टीम ने मिलकर इस फ़िल्म का स्क्वील लेन को सोची।

My name is Hukumdeo Narayan Singh, I am Writer and Founder of this website and I work in a private hotel. I graduated from Quantum University, Roorkee, with a Bachelor of Hotel Management. This is my first website, which I customized myself. I want people to get accurate news.

Leave a Comment