KBC 17 Update : बच्चे ने की सदी के महानायक Amitabh Bacchan के साथ की बत्तमीज़ी, फैन्स हुए गुस्सा

Kaun Banega Carorpati ( KBC ) Season 17https://newscsc.com/raju-talikote-कन्नड़-सिनेमा-के-मशहूर-ह/: अमिताभ बच्चन के एक एपिसोड कौन बनेगा करोड़पति में एक गुजरात के बच्चे मयंक ने कर दी ऐसी बात की सब हैरान हो गए। आइए जानते है ऐसा क्या बोला उस बच्चे ने जो बिग बी के फैन्स गुस्सा हो गए।

Image source: News 18

  1. जीती हुई सारी राशि हार बैठा बच्चा
  2. ओवर कॉंफिडेंट बनी वजह
  3. इंटरनेट पर हो रहा बवाल

सदी के महानायक ने अभी हाल में ही 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया है। वो अब 83 साल के हो गए है। लेकिन इस उम्र में भी वो पूरी जोश के साथ फ़िल्मों और केबीसी में काम कर रहे हैं। इस जन्मदिन पर हर तरफ़ से उन्हें बधाई मिली। इस उम्र में भी वो अपने फैन्स को एंटरटेन करने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे और टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में शो को होस्ट करते नज़र आ रहे हैं।

इस शो में अमिताभ बच्चन अलग अलग कंटेस्टेंट से जुगलबंदी करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन इसी शो में कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ के फैन्स पूरी तरह से नाराज़ हो गए और गुस्से में लग रहे हैं।

बच्चे के रवैये से अमिताभ बच्चन अचंभित

हुआ ये की हाल में ही KBC के हॉट सीट पर गुजरात के मयंक जो सिर्फ़ 6 साल का बच्चा है वो आकर बैठता है तो बिग बी उनसे पूछते हैं की आपको यहाँ आकर कैसा लग रहा है। मयंक बोलता है वो बहुत ही एक्साइटेड है क्यूंकि वो पहली बार कौन बनेगा करोड़पति में आया है । उसके बाद वो बच्चा बोलता है की नियम बताने में टाइम वेस्ट मत कीजिए सीधा सवाल पर आइए। मुझे सारे नियम पता है, यह सुनकर वहाँ जितने भी दर्शक है वो सभी अचंभित हो जाते हैं की एक छोटा बच्चा ऐसा कैसे बोल सकता है। लेकिन अमिताभ बच्चन शांत रहकर मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाते हैं और सवाल पूछने लगते है। बच्चा ज़्यादा ही ओवरकॉन्फ़िडेंट है उसे लग रहा है की उसे सब कुछ आता है।

सवाल पूछने से पहले देने लगता है जवाब

मयंक इतना ओवरकॉन्फ़िडेंस है की वो सवाल पूरा होने से पहले जवाब देना शुरू कर देता है। एक दो बार बिग बी भी इस बात को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इसी तरह सवाल पूछा जाता है और बच्चे का जवाब आने लगता है लेकिन जब अमिताभ बच्चन पाँचवा सवाल पूछते है तो मयंक जल्दी से जवाब देता है और यही उसका ओवरकॉन्फ़िडेंट उसे डूबा देता है। सवाल ये पूछा जाता है की रामायण का सबसे पहला अध्याय क्या है तो मयंक जवाब में ‘ अयोध्याकांड ‘ बताता है। लेकिन इसका सही जवाब ‘ बालकांड ‘ है। इस जवाब के ग़लत होते ही वो सारी जीती हुई राशि हार जाता है। लेकिन मायन के जवाब और रवैए से अमिताभ बच्चा काफ़ी हैरान थे। लेकिन इसके बाबज़ूद भी बिग बी काफ़ी शांत और धैर्य बनाये रखते हैं और बच्चे से बातचीत करते रहते हैं।

लेकिन जब मयंक हार जाता है तो वो उदास हो कर कहता है की मुझे अब तो आपके साथ एक भी फोटो नहीं मिलेगी। लेकिन इसके बाद Amitabh Bacchan बच्चे से कहते हैं की ऐसा नहीं है। मेरे पास आओ और फोटो लो। हालांकि इसके बाद बिग बी उस बच्चे का मनोबल बढ़ाते है और जाने को कहते हैं । इस दौरान बच्चा सिर्फ दस हज़ार की राशि ही जीत पाता है।

भड़क गए बिग बी के फ़ैन

इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन के फैन भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें हो रही है।

बिग बी के फैन बच्चे से काफ़ी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं, कुछ लोग बच्चे पर गुस्सा भी हो रहे हैं। लोग कह रहे हैं की सिर्फ़ अच्छी शिक्षा देने से कुछ नहीं होता। ज़िंदगी में संस्कार भी मायने रखते हैं। कुछ फैन उनके माता पिता को कोस रहे हैं की बच्चे को कैसा संस्कार दिया है की उसे पता नहीं की अपने से बड़ों से कैसे बात करें। यूज़र्स का ये भी कहना है की पहले बच्चे को ये समझाओ की बड़ों की इज़्ज़त कैसे करते है उसके बाद स्कूली शिक्षा दो। अगर वो बिग बी से ऐसे बात कर सकता है तो उसके घर का माहौल कैसा होगा। आज के जीवन में संस्कार बहुत जरूरी चीज़ है जो आजकल के बच्चे में ख़त्म होता जा रहा है। लोगों को अपने बच्चे पर ध्यान देना चाहिए। मयंक सिर्फ़ एक उदाहरण है न जाने कितने ऐसे बच्चे हैं जिनमे संस्कार नाम की चीज़ नहीं है। एक्स पर एक यूजर ने ये लिखा की अगर मैं बिग ब की जगह होता तो मैं नहीं सहता। लेकिन सवाल ये भी है की वो अभी बच्चा है और उसे बदला जा सकता है। और ये सिर्फ उसके माँ पिता ही कर सकते हैं। हालांकि इंटरनेट पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके कारण लोग अलग अलग राय बना रहे हैं। इस मुद्दे पर आपका क्या कहना है।

My name is Hukumdeo Narayan Singh, I am Writer and Founder of this website and I work in a private hotel. I graduated from Quantum University, Roorkee, with a Bachelor of Hotel Management. This is my first website, which I customized myself. I want people to get accurate news.

Leave a Comment