Motorola Edge 70 Ultra Launch, Price, स्पेसिफिकेशन हुए लीक

बताया जा रहा है की क्वालकॉम इस महीने के अंत तक अपना नेक्स्ट जेन Snapdragon 8 Gen 5 लांच कर सकता है। इसके साथ ही Motorola Edge 70 Ultra भी लांच करेगा जो इस चिपसेट के साथ आ सकता है। इसकी जानकारी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन पर बिना फ़ोन का नाम बताए शेयर किया गया है। आइए जानते हैं की इस लेटेस्ट लीक में क्या जानकारी निकल कर सामने आई है।

Motorola Edge 70 Ultra

Image Credit :- Social Media

मोटोरोला ने बीते कुछ साल में अपना अल्ट्रा सीरीज को फ्लैगशिप केटेगरी में लांच किया है। साल 2023 में कंपनी ने मोटोरोला Edge 50 Ultra और मोटोरोला Razr 50 Ultra को लांच किया था। जो Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के लांच किया है। आने वाले साल 2026 में कंपनी Edge 70 Ultra लांच करने वाली है।

Motorola Edge 70 Ultra डिस्प्ले

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन जल्द ही बाज़ार में लांच किया जा सकता है, कंपनी ने इस अपकमिंग फ़ोन का नाम मोटोरोला Edge 70 Ultra रख सकती है। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 1220×2712 पिक्सेल 1.5K रिज़्युलेशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ लांच किया जा सकता है। इसमें 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश दिया जाएगा और इसमें पीक ब्राइटनेस 4500 nits तक हो सकता है, जो आउटडोर यूज के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Motorola Edge 70 Ultra

Motorola Edge 70 Ultra कैमरा

इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। ये फ़ोन फोटोग्राफी लवर्स को भी पसंद आने वाला है। इस फ़ोन के माध्यम से प्रीमियम क्वालिटी की फोटो क्लिक किया जा सकता है।

Motorola Edge 70 Ultra बैटरी और चार्जिंग

Motorola Edge 70 Ultra में 4800mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी थोड़ी सी और कम जरूर है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 68W की वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ साथ 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। फ़ोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट IP68 + IP69 रेटिंग दिया गया है।

Motorola Edge 70 Ultra फीचर्स और स्टोरेज

मोटोरोला Edge 70 Ultra में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i दे रही है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज दे रही है, अपनी सारी वीडियो और फोटो एक जगह स्टोर करके रख सकते हैं। कंपनी इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दे सकती है। यह फ़ोन Motorola Edge 70 का प्रीमियम वर्जन हो सकता है। इस फ़ोन को Operating System 16 के साथ लांच हो सकता है।

Motorola Edge 70 Ultra

Motorola Edge 70 Ultra गीकबैंच लिस्टिंग

मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नो Motorola XT2603-1 है। गीगबैंच की इस लिस्टिंग को टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर किया है। इस स्मार्टफोन में Octa-Core चिपसेट मिलेगा, जो ARMv8 आर्कटेक्टर पर बेस्ड हो सकता है। इस चिप को 32GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। इस SoC के बारे में कहा जा रहा है की इसमें दो मेन कोर होंगे, पहले कोर की स्पीड 3.65 GHz और 6 परफॉरमेंस कोर की स्पीड 3.32GHz होगी।

Motorola Edge 70 Ultra लांच और उपलब्धता

मोटोरोला Edge 70 Ultra की लांच डेट की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन के अनुसार यह स्मार्टफोन 2026 के पहले 6 महीने में लांच हो सकती है। लांच होने के बाद इस स्मार्टफोन में बदलाव संभव है।

अगर आप एक प्रीमियम कैमरा, दमदार परफ़ॉर्मेंस और एक बढ़िया डिज़ाइन के तलाश में हैं तो मोटोरोला Edge 70 Ultra ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आप चाहे तो इसका इंतज़ार कर सकते हैं, हम इसका अपडेट टाइम टू टाइम आपको देते रहेंगे। Source

Hukumdeo Narayan Singh has two years of experience in news reporting and content creation. He is dedicated to delivering accurate and timely news with clarity and integrity. Over these years, Hukumdeo has developed strong skills in researching and presenting news on diverse topics like technology, automobiles. Hukumdeo is thankful to his audience for their support and looks forward to bringing more insightful and reliable news in the future.

Leave a Comment