Hyundai Venue: हुंडई ने अपनी मशहूर एसयूवी Hyundai Venue का न्यू मोडेल का टीज़र जारी कर दिया है और कल से ही हुंडई ने इसकी Pre बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया है की जो व ग्राहक इस कार को खरीदना चाहते हैं वो डीलरशिप या अफिशल वेबसाईट से मात्र 25,000 रुपए में पूरे देशभर में कहीं भी बुक कर सकते हैं। Hyundai Venue ने बुकिंग के साथ साथ इसमे क्या खास फीचर्स मिलनेवाला है इसके डिटेल्स का भी खुलासा किया है, आइए जानते हैं इसको डिटेल्स में।

all image credit :- ITG
इस बार Hyundai Venue ने न सिर्फ डिजाइन चेंज किया है, बल्कि फीचर्स और तकनीक भी नए जोड़े गए हैं, पुराने Hyundai Venue के मुकाबले ये नया Hyundai Venue पूरी तरह अलग ही आकर्षक रूप मे दिखाई देता है। नई Hyundai Venue का आगे का लुक पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया है बोनट के उपेर एलईडी लाइट लगाई गई है डीआरएल्स से हैडलैम्प को सजाया गया है जो नए वाले Hyundai Venue को एक दुमदार रूप देता है।

नई Hyundai Venue में कंपनी ने इन ग्लास Venue एम्ब्लेम जोड़ा है और Hyundai ने आकार मे भी बदलाव किया है। अब यह एसयूवी 4.8 सीएम ऊंचा और 3.0 सीएम चौड़ा कर दिया गया है। इसके लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में भी बदलाव कीये गए हैं। लंबाई 39.95 सीएम, ऊंचाई 16.65 सीएम और चौड़ाई 18.00 सीएम कर दिया गया है और इसमे Hyundai ने 25.20 सीएम का व्हीलबेस भी दिया गया है।
Hyundai Venue में इंटीरियर मे काफी सारे बदलाव किए गए हैं, Venue का कैबिन पहले से ज्यादा बड़ा और Technically भी इसे एड्वान्स बनाया गया हैं। Dula Ton Dark Nevi और डव ग्रे थीम इसको बेहद कमाल का लुक देते हैं।

Hyundai Venue के सीट मे भी बदलाव किए गए हैं, कॉफी टेबल स्टाइल सेंटर कंसोल , मून व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग, और डुअल टोन लेदर सीट्स इसको और भी आकर्षक बनाते हैं, वहीं इसके स्टेअरिंग व्हील मे प्रीमियम लुक दिया गया है, जो आपको राजा की तरह आनंद देगा।
कर मे दो डिस्प्ले (12.3 इंच + 12.3 इंच) दिए गए हैं, इसे पेनोरमिक डिस्प्ले सेटअप बोला जाता है, इन दोनों डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन का उपयोग किया गया है, है ना कमाल का सेटअप।

इस Hyundai Venue में और भी कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स , रियर एसी वेंट और रियर सनशेड, प्रीमियम लेदर आर्मरेस्ट, इन सभी चीजों के वजह से आपका कम्फर्ट का लेवल और भी ज्यादा हो जाता है।
Hyundai Venue ने तीन टाइप के इंजन का विकल्प दिया है पहला विकल्प है 1.2-लीटर Kappa MPi पेट्रोल, दूसरा विकल्प 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और तीसरा विकल्प है 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन. ऑटोमैटिक, डुअल-क्लच (DCT) गीयरबॉक्स और मैनुअल विकल्प मौजूद होंगे, आप इन तीनों में से किसी एक को चूज कर सकते है।
पेट्रोल इंजन में भी आपको कई विकल्प दिए गए हैं HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX8 और HX10 , जबकि डीजल में HX2, HX5, HX7 और HX10 विकल्प दिए गए हैं, कंपनी ने पहले से ज्यादा ऑप्शन दिए है।
नई Hyundai Venue एसयूवी को नई ऊंचाई पर ले जाके का प्रयास किया गया है, फिर एक बार Hyundai Venue एसयूवी इंडिया के सड़कों पर धूम मचाने को तैयार है। कंपनी ने इसके दाम का कोई खुलासा नहीं किया है सिर्फ Hyundai Venue की डिटेल्स सार्वजनिक की है, इसे 4 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा तब इसके प्राइस का खुलासा किया जाएगा।
कंपनी अब इसका कीमत कितना रखती है ये तो लॉन्च होने के बाद ही पता चल जाएगा, पहले से जो मॉडल मार्केट मे हैं उसकी एक्स शोरूम कीमत 7.26 लाख से 12.46 लाख रुपए तक है।
