OnePlus Ace 6 Launch, 7800mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज, Only…

OnePlus Ace 6 Launch: OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6 लांच कर दिया है। आपको बता दें की ये फ़ोन चीन के बाज़ार में उतार दिया गया है और जल्द ही भारत और विश्वभर में लांच करने की तैयारी में लगा हुआ है। बताया जा रहा है की OnePlus Ace 6 को भारत में OnePlus 15R के नाम से लांच करने की तैयारी में है। OnePlus 15 की पूरी डिटेल्स आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं। आगे हम OnePlus Ace 6 के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी दी जा रही है।

OnePlus Ace 6 डिस्प्ले

OnePlus Ace 6 में 2800×1272 पिक्सल रिज्यूलेशन की 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 165Hz जो की काफ़ी हाई है। अच्छे अच्छे स्मार्टफोन में इतने Hz का रिफ्रेश रेट देखने को नहीं मिलता है। ग्राहक को इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फ़ोन में Bright Eye Protection दिया गया है जो आँखो को ख़राब होने से बचाएगी, क्युकी बहुत से यूज़र्स पूरा दिन फ़ोन उसे करते हैं उनके लिए ये फ़ोन एकदम खाश होने वाला है। इस फ़ोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

OnePlus Ace 6 कैमरा

OnePlus Ace 6 में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50MP f/1.8 के साथ OIS सेंसर भी दिया गया है। दूसरा कैमरा 8MP का है जो 112 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ काम करता है। वही फ़ोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। मतलब इस फ़ोन से भी आप प्रीमियम क्वालिटी की फोटो खींच सकते है। जो फोटोग्राफी के शौकीन हैं उनके लिए ये स्मार्टफोन कमाल का होने वाला है।

OnePlus Ace 6 प्रोसेसर रिव्यू

OnePlus Ace 6 एक 5G फ़ोन है जो 4G को भी सपोर्ट करता है।इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट दिया गया है। यह फ़ोन 3 नैनोमीटर प्रोसेसर पर डिज़ाइन किया ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 3.53GHz से 4.31GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस स्मार्टफोन में Aderno 830 GPU दिया गया है जो कमाल का ग्राफ़िक्स है।

OnePlus Ace 6 में एंड्राइड में एंड्राइड का वर्ज़न 16 दिया गया है जो ColorOS 16 के साथ मिलकर काम करता है। यह फ़ोन उन यूज़र्स को काफ़ी पसंद आएगी जो मल्टीटास्किंग और हैवी गेम्स खेलते है।इस फ़ोन में 16GB की रैम दी गई है और फ़ास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए UFS4.1 का स्टोरेज दिया गया है। ऐसे इस फ़ोन में Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 भी दिया गया है।

OnePlus Ace 6 में डस्ट और वाटरप्रूफ के लिए IP66/67/68/69K रेटेड है, जो आपके फ़ोन को वाटरप्रूफ बनाता है, कभी गलती से भी आपका फ़ोन पानी में गिर जाता है तो ख़राब नहीं होगा।

OnePlus Ace 6 बैटरी और चार्जिंग

OnePlus Ace 6 ने इसमें 7800mAh की लांग लास्टिंग बैटरी दी है, जो एक बार चार्ज करने पर बहुत देर तक चलेगी। इस बड़ी बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 120W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है हालांकि फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है।

OnePlus Ace 6 प्राइस उपलब्धता

OnePlus Ace 6: 12GB RAM + 256GB ROM की कीमत चाइना में करीब 2,599 यूआन है मतलब भारत में लगभग 32,199 रुपये के करीब। 12GB RAM + 512GB ROM की कीमत चाइना में करीब 3,099 यूआन है मतलब भारत में लगभग 38,399 रुपये के करीब होगी। वहीं 16GB RAM + 256GB ROM की कीमत चाइना में करीब 2,899 यूआन है मतलब भारत में लगभग 35,899 रुपये के करीब होगी। 16GB RAM + 512GB ROM की प्राइस 3,399 यूआन लगभग भारत में 42,199 रुपया के आसपास होगा। वहीं सबसे टॉप मॉडल 16GB RAM + 1TB ROM की कीमत 3,899 यूआन तकरीबन 48,319 रुपये रखी गई है। ये सारी कीमत चाइना के मार्केट की है।

OnePlus Ace 6 भारत में OnePlus 15R के नाम से उतरी जाएगी या नहीं अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। OnePlus ने चाइना में इसे 3 कलर में लांच किया है कम्पेटिटिव ब्लैक, फ़्लैश वाइट और क्विक सिल्वर रंग में उतारा है।

My name is Hukumdeo Narayan Singh, I am Writer and Founder of this website and I work in a private hotel. I graduated from Quantum University, Roorkee, with a Bachelor of Hotel Management. This is my first website, which I customized myself. I want people to get accurate news.

Leave a Comment