Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 दो वैरिएंट में लांच किया गया है। दोनों स्मार्टफोन की क़ीमत अलग अलग है, दोनों के स्पेसिफिकेशन भी अलग अलग हैं। आपको नाम देख कर ही पता लग रहा होगा की कौन सा बीस्ट स्मार्टफोन होने वाला है। प्रो में 6.78 इंच का 1.5k डिस्प्ले है बल्कि X9 में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

image credit :- oppo
Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 को भारत सहित वर्ल्डवाइड लांच कर दिया गया है। दोनों मॉडल को सबसे पहले चाइना के बाज़ार में लांच किया गया था और अब विश्वबाज़ार में भी दोनों को उतार दिया गया है। Oppo के दोनों नए स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 SoC के साथ मार्केट में उतारा गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में एंड्राइड 16 वर्जन के साथ साथ ColorOS 16 पर काम करता है। Oppo के दोनों फ़ोन में 200MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। मोबाइल फ़ोन में हैसेलब्लेड पावर्ड कैमरा दिया गया है, मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।
अगर आप फोटोग्राफर है तो इस फ़ोन से प्रीमियम क्वालिटी की क्रिस्टल क्लियर फोटो क्लिक कर सकते हैं। इन दोनों फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी अलग अलग है। दोनों फ़ोन में अंतर भी है।
Oppo Find X9 Pro, Oppo Find X9 कीमत और उपलब्धता
Oppo Find X9 Pro को सिंगल वैरिएंट में लांच किया गया है, इसमें 12GB की रैम के साथ 512GB की विशाल स्टोरेज मिलती। जिससे आप वीडियो, ऑडियो, ऐप्स, फोटो हर चीज़ एक जगह ही स्टोर करके रख सकते हैं, लेकिन ये फ़ोन खरीदना आसान नहीं होने वाला है क्यूंकि इस फ़ोन की क़ीमत लगभग 1,33,600 रुपय है।
वहीं Oppo Find X9 को कई वैरिएंट में लांच किया गया है इसकी सबसे बेस्ट स्मार्टफोन में 12GB की तगड़ी रैम के साथ साथ 512GB की विशाल स्टोरेज दी गई है। इसमें आप जो चाहे वो डेटा स्टोर करके सुरक्षित रख सकते हैं। इस फ़ोन की क़ीमत लगभग 1,02,700 रुपय के करीब होने वाली है। इसका सीधा मतलब है की ये फ़ोन लेने में आपकी जेब तो ढीली होने वाली है।
Oppo Find X9 में तीन कलर विकल्प दिए गए हैं, स्पेस ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और वेलवेट रेड।
लेकिन Oppo Find X9 Pro को सिर्फ़ दो कलर के विकल्प में बेचा जा रहा है, सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल।
Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 स्पेसिफिकेशन
Oppo Find X9 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले के साथ 1.5K (2772×1272 Pixel) LTPO डिस्प्ले के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Oppo Find X9 में 6.59 इंच का डिस्प्ले और बाकी का स्पेसिफिकेशन एक जैसा ही है। आपको बता दें की दोनों फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 1800 निट्स का ग्लोबल पीक ब्राइटनेस दिया गया है जबकि लोकल पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स का दिया गया है। जो की आउटडोर उसे के लिए एक बेहतर विकल्प है।
Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro दोनों में एक जैसा चिपसेट दिया गया है डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट। इस फ़ोन के साथ 16GB फ़ास्ट रैम के साथ 512GB की विशाल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन में एंड्राइड 16 बेस्ड ColorOS 16 पर चलेगा।इस फ़ोन में HDR10+, डॉल्बी विज़न और HDR का सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें की फ़ोन में कोई भी एआई टूल जैसी सुविधा नहीं दी गई है।
दोनों फ़ोन का कैमरा कैसा है?
Oppo Find X9 Pro की बात करें तो इसका मेन कैमरा और अल्ट्रा वाइड कैमरा 50 मेग्पिक्सेल्स का है। लेकिन ओप्पो ने पेरिस्कोप शूटर के लिए 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है जिसे आप 3x तक ज़ूम कर सकते है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo Find X9 इसमें तीनो कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। पहले दो कैमरे सोनी कंपनी के दिए गए हैं जबकि अल्ट्रावाइड कैमरा सैमसंग का है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अगर आप एक प्रीमियम फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो Oppo Find X9 Pro आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा, हालांकि Oppo Find X9 से भी प्रीमियम क्वालिटी की फोटो क्लिक की जा सकती है। लेकिन आप दोनों के अंतर से समझ गए होंगे की कौन सा सबसे बेस्ट है।
दोनों फ़ोन की बैटरी कैसी है?
Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 में अलग अलग पावर्ड की बैटरी दी गई है, आपको बता दें की दोनों स्मार्टफोन में 7500mAh और 7025mAh की बैटरी मिलती है जो की बहुत ज़्यादा का अंतर नहीं है, दोनों में लांग लास्टिंग और पावरफुल बैटरी मिलता है, दोनों मोबाइल में 80W की फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है जो आपके फ़ोन को मिनटों में चार्ज कर देगा। दोनों फ़ोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP66/68 और 69 रेटिंग से लैस किया गया है। 5G,4G LTE, Bluetooth, GPS और USB Type C पोर्ट का सपोर्ट सिस्टम दिया गया है।
