Oppo 15 नवंबर को मैक्सिको में Oppo 5G Star War Edition लांच करने की योजना बना रहा है। Oppo Reno 14F 5G का ये अलग ही मॉडल है, बाकियों से अलग है। इसमें आपको स्टार वार्स थीम वाला डिज़ाइन मिलेगा, साथ में इसके डार्क वेडर की इमेज, एक कलेक्टर बॉक्स और सिम इजेक्टर मिलेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 6.57 इंच का बड़ी OLED डिस्प्ले मिलेगा। 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और 45W की की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी।

Image Credit :- Jagran
Table of Content
Oppo Reno 14F 5G Star war Edition डिस्क्रिप्शन
चीन की कंपनी ओप्पो ने घोषणा की है की वो जल्द ही बाज़ार में एक नया फ़ोन लांच करने जा रही है जिसका नाम Reno 14F 5G Star War Edition रखा गया है। चीन की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने इसे मिड नवंबर में लांच करने की घोषणा करी है। यह स्मार्टफोन जून 2025 में लांच हुए Oppo Reno 14F 5G का एक स्पेशल एडिशन Star War थीम पर लांच किया जाएगा।
Oppo Reno 14F 5G के नए स्मार्टफोन में कुछ बदलाव के साथ लांच किया गया है। इसके साथ आपको एक नया लिमिटेड एडिशन कलेक्टर बॉक्स, स्टार वार्स थीम इजेक्टर वाला टूल और इसके साथ डेथ स्टार फ़ोन स्टैंड भी मिलेगा। इसके साथ 6.57 इंच की बड़ी OLED भी देखने को मिलेगा और साथ में Snapdragon 6 Gen1 के चिप से लैस मिलेगा।

Oppo Reno 14F 5G Star war Edition कब तक लांच होगा?
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट करके बताया की 14F 5G Star war Edition को 15 नवंबर को मेक्सिको में लांच करेगी। इस फ़ोन के लिए माइक्रोसाइट को भी मिक्सिको वेबसाइट पर लाइव कर दी गई है। आने वाले टाइम में Oppo Reno 14F 5G Star war Edition की जरूरी जानकारी मिल जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दूं की ये स्मार्टफोन ब्लैक कलर में आने वाला है। और इसके पीछे डार्क वेडर की इमेज भी दिखाई देगा।
Oppo Reno 14F 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में भी Oppo 14F 5G जैसे ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएगा। इसमें 6.57 इंच की एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा, इस फ़ोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा और साथ ही साथ स्मार्टफोन में 240Hz तक का टच सैंपलिंग रेट भी मिल सकता है।
Oppo Reno 14F में पावरफुल चिपसेट Snapdragon 6 Gen 1, Aderno A710 GPU के साथ भी लैस होगा। इसमें 12GB LPDDR4X और 512GB की स्टोरेज मिलने की संभावना है। 45W की वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।

Reno 14F 5G Star war Edition का कैमरा कैसा होगा?
Oppo Reno 14F 5G Star War Edition में प्रीमियम फोटोग्राफी के लिए 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। ये प्राइमरी कैमरा 50MP के हो सकते हैं। जिससे आप अपने स्मार्टफोन से फोटोग्राफी का भी आनंद ले सकते हैं। 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी देखने को मिल सकता है।
Oppo 14F 5G Star War Edition बैटरी और चार्जिंग
Oppo 14F 5G Star War Edition में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगा और साथ में 45 वाट का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। जिससे आपका फ़ोन जल्दी से चार्ज हो जाए और उपयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहे।
