भारत के ऐड गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया। अबकी बार मोदी सरकार जैसे ऐड स्लोगन लिखने वाले अब नहीं रहे। कई दशक तो उन्होंने ऐड इंडस्ट्री पर राज किया।

image credit :- the economic times
Piyush Pande मशहूर ऐड गुरु का निधन
Piyush Pandey Death: “मिले सुर तेरा मेरा” को लिखने वाले लेखक पीयूष पांडे थे। पहले ये गाना दूरदर्शन पर चला करता था, फिर इंतरेनेट का युग आया और ये गाना ऑनलाइन यूट्यूब पर भी चलने लगा। अब भी लोग यूट्यूब पर जाकर इस गीत को सुनते हैं। देश के मशहूर ऐड गुरु की आज यानि 24 October 2025 को निधन हो गया। वे विज्ञापन की दुनिया को भारत मे एक नया आयाम दिया था। उनके कई ऐड तो इतने चर्चित थे की हर घर मे उस ऐड ने अपनी नई पहचान स्थापित की और उसी ऐड के वजह से वो ब्रांड बिके।
उन्होंने ऐशियन पैंट के लिए स्लोगन लिखा था – हर खुशी मे रंग लाए, ठीक उसी तरह ‘अबकी बार मोदी सरकार’ कैडबरी के लिए लिखा ‘कुछ खास है’ इसके अलावा उन्होंने फेविकोल, हच जैसी कई फेमस कंपनी के ऐड लिखे और उसी ऐड के दम पर उनका प्रोडक्ट आज भी मार्केट मे अपनी पकड़ बनाए हुए है।
Piyush Pandey 27 साल मे विज्ञापन से जुड़ गए थे
Piyush Pandey 27 के उम्र मे ही विज्ञापन के इंडस्ट्री के जुड़ गए थे। प्रसून पांडे के साथ उन्होंने अपने कैरियर की शुरुवात की थी। सबसे दो भाइयों ने पहले उन्होंने रेडियो जिंगल को अपनी आवाज दी थी। उन्होंने 1982 में विज्ञापन कंपनी ओगिलवी से अपना सफर शुरू किया था। 1994 मे उन्हे ओगिलवी ने उन्हे अपने बोर्ड मेम्बर के रूप मे चुना। Piyush Pandey को 2016 में भारत सरकार ने उन्हे पद्म श्री के आवर्ड से भी सम्मानित किया। 2024 में उन्हे LIA लीजेंड अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
Piyush Pandey ने बनाए कई पावरफूल ऐड
- अगर आपने टीवी देखते हैं तो आपने फेविकोल का ट्रक वाला विज्ञापन जरूर देखा होगा, जिसमे बहुत सारे लोग फेविकोल ले जा रही ट्रक मे चिपक जा रहे हैं, ये ऐड 2007 मे आई थी। ऐड मे दिखाया गया है ट्रक ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर चलती है लेकिन कोई नीचे नहीं गिरता है। इस ऐड को कई अवॉर्ड भी मिले और ये ऐड दर्शकों के दिल पर छा गया।
- साल 2007 मे ही कैडबरी का क्रिकेट वाला विज्ञापन आया था। इसमे भारतीय क्रिकेटेर के लिए प्यार दिखाया जाता है, एक बच्चा छक्का मारकर खुशी मे झूम उठता है और इस खुशी के पल मे पूरा गाँव शामिल हो जाता है। और फिर पीयूष पांडे की आवाज आती है ‘ कुछ खास है ज़िंदगी में’
- 2002 में एक विज्ञापन आता है ‘हर घर कुछ कहता है’ ये विज्ञापन भी Piyush Pandey ने एशियन पैंट के लिए लिखा था, इसे भी दर्शकों का बहुत प्यार मिल था, इस ऐड के वजह से एशियन पैंट का एक नया मार्केट मे नाम हो गया।
- 2014 मे भाजपा का विज्ञापन ‘अब की बार मोदी सरकार’ को भी Piyush Pandey ने ही बनाया, जिसके कारण ये नारा लोगों के जुबान पर चढ़ गया, इस विज्ञापन के कारण बीजेपी को बहुत फायदा मिला।
- ‘दो बूंद ज़िंदगी की’ प्लस पोलियो का टैग लाइन भी इन्होंने ही बनाया, जो आज घर घर हर किसी के जुबान पर राज करता है।
Piyush Pandey ने 50 दिन मे बनाया था ‘ अबकी बार मोदी सरकार
Piyush Pandey ने इस विज्ञापन को डिजाइन करने मे कुल 50 दिन लगे थे, उन्होंने एक इंटरव्यू मे बताया की इस कैम्पेन के पीछे कई दिनों की रिसर्च की गई थी, नरेंद्र मोदी के चेहरे और इमेज को देखते हुए ये लाइन ऐसी नॉर्मल बात करने की भाषा मे लिखी गई की हर किसी के जुबान पर जाकर बैठ गई।
पीयूष पांडे को भगवान अपने चरणों मे स्थान दे! ॐ शांति
