Raju Talikote Death
कन्नड़ सिनेमा के मशहूर कलाकार, जो अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे, जिनका नाम राजू तिलाकोटे था, उनकी उम्र 62 साल के करीब थी, जिनको दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
अभिनेता राजू तिलाकूटे ने उद्दुपी के अस्पताल में आखरी सांस ली । इस ख़राब से पूरे भारत भर में शोक की लहर छा गई। उनका हमे इस तरह से छोड़ कर जाना कहीं न कहीं सिनेमा जगत में काफ़ी बड़ा नुक़सान है।

शूटिंग के दौरान कंधे में दर्द हुआ था
राजू तालीकोटे उद्दुपी के कन्नड़ अभिनेता एक नई फ़िल्म की शूटिंग के लिए आए थे। रविवार के रात 12 बजे अचानक से उनके कंधे में दर्द शुरू हो गया। उसी उनको सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी। तो शाइन शेट्ठी उसे मणिपाल अस्पताल लेकर गए।
वहाँ जाने के बाद पता चला की उन्हें पहले से दो हार्ट अटैक हो चुके लेकिन ये 3 -4 साल पहले की बात थी। उन्होंने उस समय अच्छे से इलाज भी करवाया था तो सब ठीक हो गया था। लेकिन तीसरा अटैक ने उनकी जान ले ली। शाइन शेट्ठी ने बताया की राजू तिलाकोटे ने 2 दिन की शूटिंग भी की थी। रात को अचानक से दर्द शुरू हुआ और उसके बाद हॉस्पिटल लाया गया, जहाँ उनका इलाज़ भी हुआ लेकिन डॉक्टर उनको बचा नहीं सके। सोमवार के सुबह उनका निधन हो गया। राजू तालिकोट के बेटे ने कहा की पापा अपनी पूरी ज़िंदगी थिएटर में बिताना चाहते थे। अपने उनके पार्थिव शरीर को विजयपुरा लाया गया है जहाँ उनका अंतिम संस्कार होगा।
कौन थे राजू तालिकोटे?
राजू तालीकोट का जन्म विजयपुरा नामक जगह पर हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नाटकों से किया था। उनकी पहले फ़िल्म उन्हें 2009 में मिली, जिस फ़िल्म का नाम ‘मानसरे’ है। इसके बाद भी अभिनेता राजू तालीकोट ने बहुत सारे फ़िल्मों में काम किया। जैसे की ‘ लाइफ इस दैट ‘ ‘ राजधानी ‘ ‘ अलेमारी ‘ ‘ मैंना ‘ ‘ टोपीवाला ‘ इन सभी फ़िल्मों में हास्य कलाकार के रूप में काम किया। बस सिर्फ़ इतना ही नहीं एक्टर राजू तालीकोट ने बिग बॉस कन्नड़ सीजन 7 में भी भाग लिए जहाँ दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था।
दो पत्नी संग रहते थे।
आपको बता दूँ कि राजू तालीक़ुटे अपनी दो पत्नियों के साथ अपने घर में रहते थे। उनकी ज़िंदगी का सबसे अनोखा पहलू उनकी दो पत्नियां हैं। चौथी पास राजू तालीकोट की एक शादी बचपन में हुई थी, जबकि दूसरी शादी प्रेम विवाह के रूप में हुआ।
लव लाइफ
पहली पत्नी प्रेमा तालीकोट है जबकि दूसरी पत्नी का नाम प्रेमा सिंघनूर है। पहले तो दोनों में आपस में नहीं बनती थी लेकिन समय के साथ दोनों सहेली बन गई। पहली पत्नी से दो बेटे और एक बेटी है। वहीं दूसरी पत्नी से सिर्फ दो बेटियां हैं।
Raju Talikote Funeral : कहाँ होगा अंतिम संस्कार
पार्थिव शरीर विजयपुरा लाया गया है, जहाँ 14 अक्टूबर को चिक्का सिंदगी के बगीचे में उनका अंतिम संस्कार होगा। जहाँ उनके बड़े बेटे उन्हें मुखाग्नि देंगे। राजू तालीकोट को लोग अपने दिलों में हमेशा याद रखेंगे। लोगों को उनका हँसाना याद आता रहेगा। ओम शांति लीजेंड….
