SSC COP Final Result Out : एसएससी सीपीओ का फाइनल परिणाम घोषित। कट ऑफ भी किया गया जारी, यहाँ देखे फाइनल लिस्ट

SSC CPO FINAL RESULT OUT: कर्मचारी चयन आयोग यानी की SSC ने सीपीओ सब इंस्पेक्टर की परीक्षा जो वर्ष 2024 में हुई थी उसका फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है और साथ में अभ्यर्थियों के लिए केटेगरी वाइज कट ऑफ अंक भी जारी कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरी चयन सूची के साथ साथ अपना कटऑफ अंक भी देख पाएंगे।

image source :- unsplash

विस्तार से जानते हैं एसएससी सीपीओ के बारे में

SSC (कर्मचारी चयन आयोग) ने दिल्ली पुलिस और CAPF ( केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने जो सब इंस्पेक्टर के लिए 2024 में एग्जाम करवाया था। उसका रिजल्ट आज यानी 20 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। इस अंतिम रिजल्ट में Paper -1, Paper – 2, शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सबको शामिल किया गया है। जिस अभ्यर्थी को अपना रिजल्ट देखना हो वो SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस रिजल्ट में श्रेणी और जेंडर के हिसाब से कटऑफ मार्क भी जारी किया गया है।

रिजल्ट कैसे देखें

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे मिल जाएगा।
  2. SSC के वेबसाइट पर जाते ही आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना होगा।
  3. वहाँ पर आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन दिख जाएगा।
  4. उसके नीचे रिजल्ट का एक बॉक्स दिखेगा।
  5. अब आपको रिजल्ट पर क्लिक करना है।
  6. एक नई विंडो ओपन होगी, जहाँ पर आप अपने अनुसार रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC KE WEBISTE PAR JANKE KE LIYE यहाँ क्लिक करें

My name is Hukumdeo Narayan Singh, I am Writer and Founder of this website and I work in a private hotel. I graduated from Quantum University, Roorkee, with a Bachelor of Hotel Management. This is my first website, which I customized myself. I want people to get accurate news.

Leave a Comment