The Taj Story Trailer: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता परेश रावल आज कल काफ़ी चर्चा में हैं। उनकी एक नई फ़िल्म जिसका नाम ‘ थामा ‘ है वो बहुत जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है। लेकिन इसी बीच परेश रावल का एक और नए फ़िल्म की ट्रेलर लांच हो गई है, जिसके बाद इंटरनेट पर आग लगी हुई है। द ताज स्टोरी की ट्रेलर को पिछले दिनों रिलीज़ कर दिया गया है। फ़िल्म में परेश रावल की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है।

Image source: X
The Taj Story Trailer में क्या दिखाया गया
बॉलीवुड के अभिनेता परेश रावल को उनकी उम्दा एक्टिंग के लिए जाना जाता है, ऐसा लगता है की परेश रावल हर किरदार में फिट बैठ जाते हैं।परेश रावल में अपने लंबे एक्टिंग कैरियर में एक से एक नायाब रोल अदा किया है। उनकी इसी अदकारी के कारण परेश रावल ने लोगों के दिलों पर हमेशा राज किया है। आने वाले टाइम में उनकी दो फ़िल्में आमने सामने होने वाली है, इसका मतलब उनकी दो फ़िल्मों में से लोग किसी एक को पसंद करेंगे या फिर दोनों फ़िल्मों को पसंद करेंगे। यह कहना काफ़ी मुश्किल है।
परेश रावल कि फ़िल्म ‘ द ताज स्टोरी ‘ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है, इस फ़िल्म के ट्रेलर का परेश रावल के फैन्स कबसे इंतज़ार कर रहे थे। फाइनली उनका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। फ़िल्म में परेश रावल एक गाइड का रोल निभा रहे हैं, जिसका नाम विष्णु है। फ़िल्म की कहानी दुनिया के अजूबों में से एक ताजमहल के असली इतिहास के आस पास घूमती हुई दिखाई जाती है।
परेश रावल का रोल
परेश रावल के इस फ़िल्म का ट्रेलर 2 मिनट 58 सेकंड का यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। फ़िल्में में कई जाने माने एक्टर ने काम किया है जैसे की जाकिर हुसैन, नमिता दास और बिजेंद्र काला। फ़िल्म के राइटर और डायरेक्टर तुषार अमरीश गोयल हैं। कहानी ऐसे गाइड पर बनी है, जो सालों से दुनिया भर के लोगों को ताजमहल की ख़ूबसूरती को दिखता आया है। लेकिन उसके मन में एक दिन सवाल आता है की ताजमहल की हकीकत क्या है, जो उसने किताबों में पढ़ा है या उससे कहीं आगे, जो कभी किताबों में लिखा ही नहीं गया।
क्या है 22 कमरों का राज ?
परेश रावल जज के सामने दलील देते हुए कहते हैं कि ताजमहल के नीचे जो 22 कमरे बने है आप उसमे कभी गए हैं। ऐसा क्या था उन दीवारों के पीछे जो रातों रात उसे चुनवा दिया गया। इसके बाद वो पत्रकारों पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिख जाते हैं। परेश रावल इसे नरसंहार का सिम्बल बताते हैं, जिसपर वकील पूछते है- तो क्या करे तुड़वा दे? परेश रावल जब अपनी आवाज़ इस पर उठाते हैं तो उन्हें काफ़ी नुकसान भी सहना पड़ता है, ऐसा ट्रेलर में दिखाया गया है। उनकी वजह से उनका परिवार मुसीबत में आ जाता है, यहाँ तक की परेश रावल के मुंह के ऊपर कालिख भी पोती जाती है।

Image Source : YouTube
फ़िल्म और कंट्रोवर्सी
ट्रेलर रिलीज़ होने से काफ़ी पहले फ़िल्म द ताज स्टोरी की पोस्टर के उपर काफ़ी कंट्रोवर्सी हुई थी, क्युकी जब ताजमहल का गुंबद हटाया जाता है तो अंदर से शिव की मूर्ति प्रकट होती हुई दिखाई गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ जाती है, लोग आलोचना करने के साथ साथ फ़िल्म के पोस्टर के पक्ष में भी आ जाते हैं। उसके बाद फ़िल्म निर्माताओं ने मीडिया के सामने आकर कहना पड़ता है कि फ़िल्म में कोई धार्मिक दावा नहीं किया गया और वो ये भी दावा नहीं करते कि ताजमहल के गुंबद में कोई शिव मदिर मौजूद है।
फ़िल्म कब रिलीज़ होगी ?
फ़िल्म का ट्रेलर आने के पूर्व फ़िल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसके बाद लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन जो फ़िल्म बनाने वाले हैं उनका कहना है की उन्होंने किसी भी धर्म या मजहब को लेकर किसी तरह की टिपण्णी नहीं करी है। फ़िल्म के ट्रेलर में एक कोर्ट केस बहुत ही अच्छी तरह से दर्शाया गया है। द ताज स्टोरी 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा, लेकिन द ताज स्टोरी के अलावा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उनकी दूसरी फ़िल्म थामा भी रिलीज़ होने वाली है।
- Yamaha XSR 155 Launched: Price, दमदार Retro Look, एडवांस फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस
- Royal Enfield Classic 350 2026 Launched: Price, Features, Mileage, जाने पूरी डिटेल्स
- Yamaha R15 V4: Price, Features, Mileage, Launched और बेस्ट राइडिंग एक्सपीरियंस
- OnePlus 15: कंपनी का नया फ्लैगशिप जो 2026 में धूम मचाने वाला है….
- Samsung Galaxy S26 Ultra Launch, Price, Specification, जाने पूरी डिटेल्स
- Yamaha XSR 155 Launched: Price, दमदार Retro Look, एडवांस फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस
- Royal Enfield Classic 350 2026 Launched: Price, Features, Mileage, जाने पूरी डिटेल्स
- Yamaha R15 V4: Price, Features, Mileage, Launched और बेस्ट राइडिंग एक्सपीरियंस
- OnePlus 15: कंपनी का नया फ्लैगशिप जो 2026 में धूम मचाने वाला है….
- Samsung Galaxy S26 Ultra Launch, Price, Specification, जाने पूरी डिटेल्स